समरनीति न्यूज, पीलीभीत : पीलीभीत पुलिस की माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाईयां जारी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में जिले की बरखेड़ा थाना पुलिस ने आज एक और गैंगस्टर फिरदौस पुत्र बाबू निवासी खमरिया का मकान कुर्क किया। मकान की कीमत 23 लाख से ज्यादा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पीलीभीत के एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि फिरदौस काफी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। उसके मकान को असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के अंतर्गत कुर्क किया गया है।
बताते चलें कि अबतक पीलीभीत कुल 11 शातिर गैंगस्टर की 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। हाल ही में कुख्यात गोवंश हत्यारे अपराधी एजाज की 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी। यही वजह है कि पीलीभीत में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से माफियाओं में खलबली मची हुई है। एएसपी श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेंगी।
ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप