Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

Panna accident : भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत, 5 चित्रकूट के रहने वाले

Panna accident : 6 people died in a horrific accident, 5 residents of Chitrakoot

समरनीति न्यूज, डेस्क : Panna accident मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में एक कार और बोलेरो की टक्कर हो गई। सोमवार दोपहर हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रहने वाले हैं। बाकी एक साइकिल सवार भी शामिल हैं। दो लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे मझगवां की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी की सामने से आ रही आल्टो कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मचने पर लोगों का ध्यान उस ओर गया। भागकर मदद के लिए लोग वहां पहुंचे।

5 ने मौके पर तोड़ा दम, 1 की अस्पताल में मौत

दोनों गाड़ियों की चपेट में आकर साइकिल सवार अमित गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक विनय गुप्ता (28) व कार सवार ममता गुप्ता (27) पति हरिशंकर गुप्ता निवासी मानिकपुर (चित्रकूट, यूपी) तथा वीरेंद्र (34) पुत्र स्व. बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी चित्रकूट, हरिशंकर गुप्ता (40) पुत्र मैयादीन गुप्ता निवासी मानिकपुर (चित्रकूट यूपी) ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार सवार घायल बृजेंद्र छावड़ा और बोलेरो में बैठे सुंदरलाल और विजय कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां बृजेंद्र की भी मौत हो गई। बाकी दो घायलों की हालत गंभीर बनी है।

ये भी पढ़ें : UP : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानभवन में संयुक्‍त सदन को किया संबोधित