समरनीति न्यूज, लखनऊ : कुत्तों को सड़क पर घुमाना स्टेटस सिंबल बन चुका है। मगर अब कुत्तों के मालिकों को ऐसा करना भारी पड़ सकता है। अगर पालतू कुत्तों को टहलाते समय गंदगी हुई तो उनके मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई होगी। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद प्रयागराज नगर निगम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही कुत्तों का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। सीएम योगी ने अपने आदेशों में कहा था कि अगर पालतू कुत्तों ने सड़कों पर गंदगी फैलाई तो मालिकों पर जुर्माने की सख्त कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : Kanpur Violence : कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड हयात जफर लखनऊ में गिरफ्तार, पीएफआइ से कनेक्शन..