Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर जेल में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय का नैतिक प्रवचन कार्यक्रम

Moral discourse program of Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya in Bijnor Jail

समरनीति न्यूज, बिजनौर : बिजनौर जेल में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय का प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जेल के प्रभारी अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेल में बंद बंदियों की मानसिक दशा सुधारना रहा। इस मौके पर संस्था की बीके सुनीता, बीके अनीता, बीके अक्षय ने बंदियों को ध्यान के बारे में बताया।

मेडिटेशन के बारे में दी जानकारी

बंदियों को बताया गया कि ध्यान यानी मेडिटेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखें। साथ ही बंदियों से आह्वान किया कि वे नशे और दूसरी बुराइयों का त्याग करें। उन्होंने कहा कि शांति के लिए नशा कोई मार्ग नहीं है, बल्कि यह है बुराई है। उन्होंने कहा कि नशा एक कायर मन का पलायन है। जीवन से विमुखता है। इस मौके पर उप जेलर अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पटेल..जिस बीजेपी के खिलाफ आंदोलन कर नेता बने, उसी के झंडे तले शरणागत