
समरनीति न्यूज, बांदा : सदर विधायक द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं को उठाने जाने का सिलसिला जारी है। स्कूलों में बच्चों की समस्याओं के बाद अब जिला मुख्यालय पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम की खस्ता हालत को लेकर मंडलायुक्त, डीएम और सीएम को पत्र लिखा है। इसके जरिए 13 सूत्री मांगें भी उठाई हैं। इनमें सरकारी और निजी स्कूलों में खेल पीरियड अनिवार्य किए जाएं। स्टेडियम रोड, वालीबाल कोर्ट, कबड्डी, जिम, मार्निंग वाक के ट्रैक की हालत ठीक कराई जाए। स्टेडियम के बंद पड़े स्विमिंग पूल को ठीक कराकर शुरू कराया जाए। अन्य समस्याओं का भी निदान हो। साथ ही स्टेडियम में वर्ष 2018 से लेकर मार्च 2022 तक हुए निर्माण कार्यों की जांच कराई जाए।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में कार की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, परिवारों में कोहराम
