समरनीति न्यूज, बिजनौर : सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के इस कुकृत्य से लोगों में आक्रोश फेल गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा है। उसे जेल भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि एक फेसबुक आईडी पर महाशिवरात्रि पर्व पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
पुलिस ने गिरफ्तार किया, मुकदमा दर्ज
इसे लेकर हिंदू समाज के लोगों में काफी आक्रोश था। एफबी पर पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इसकी जांच कराई गी। जांच में पता चला कि फेसबुक आईडी कपिल कुमार सागर पुत्र हेमचंद्र निवासी गांव जलालपुर थाना बढापुर (बिजनौर) की है। पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा। थाना प्रभारी अनुज तोमर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : अद्भुत : बिजनौर जेल में महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति में गूंजे बम-बम के जयकारे, धूमधाम से रुद्राभिषेक