समरनीति न्यूज, लखनऊ : कानपुर से लखनऊ के लिए रोडवेज बस से आ रहीं दो सगी बहनें रास्ते से लापता हो गईं। परिवार के लोगों ने लखनऊ के कृष्णानगर थाने में इसकी जानकारी दी। बेटियों के लिए चिंतित परिजनों ने हंगामा भी किया। हालांकि, पुलिस ने लोगों को शांत करते हुए जल्द से जल्द लड़कियों की तलाश का आश्वासन दिया। उधर, पुलिस का कहना है कि लड़कियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टोल प्लाज के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि लड़कियों को जल्द तलाशा जाएगा।
कानपुर गुरु नानक देव जी के पाठ में गईं थीं दोनों
बताया जाता है कि लखनऊ के कृष्णानगर की रहने वालीं दो सगी बहने सबरजीत कौर और तरणजीत कौर कानपुर में बाबा गुरु नानक देव जी के पाठ में शामिल होने गई थीं। आज वह बस से कानपुर से लखनऊ के लिए निकलीं। दोनों ने रोडवेज बस से एक वीडियो भी परिवार के लोगों को बनाकर भेजा था। लड़कियों ने बताया भी था कि बस खाली है। उनकी आखिरी लोकेशन उन्नाव जिले के अजगैन में मिली है। बताते हैं कि वीडियो भेजने के बाद कुछ देर बाद दोनों बहनों का फोन स्विच आफ हो गया था। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों के अपहरण की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें : UPPolice : पुलिस चौकी में चोरी, दरोगा का पिस्टल-कारतूस और वर्दी तक ले गए चोर