Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : वजूद की फिक्र, CM Yogi से मिलने पहुंचे सपा सांसद सुखराम

Lucknow : SP MP Sukhram Yadav met CM Yogi, political discussions intensified with changed voices

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री योगी से आज सपा सांसद सुखराम यादव ने लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात से साफ हो गया है कि चौधरी सुखराम यादव 2024 में अपने वजूद के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। हालांकि, उनकी मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है। राजनीतिक पंडित इससे इत्तेफाक नहीं रखते। बात साफ है कि राज्यसभा से छुट्टी होने से पहले वजूद की फिक्र में सुखराम यादव पाला बदलने के प्रयास में जुटे हैं।

मोहित यादव पहले ही ज्वाइन कर चुके भाजपा

वहीं पूर्व में राज्यसभा सांसद सुखराम के इशारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाने साधने से साफ है कि उनके बदले स्वर पाला बदलने की कवायद हैं। बहरहाल, आज सीएम योगी से मुलाकात के दौरान सपा सांसद सुखराम के साथ उनके बेटे मोहित यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। बताते चलें कि मोहित यादव पहले ही सपा का दामन थाम चुके हैं। उनको भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी ज्वाइन कराई थी। हालांकि, तब चर्चा थी कि मोहित यादव को बीजेपी से एमएलसी का टिकट मिल सकता है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी में 14 IPS के तबादले, चित्रकूट-मुरादाबाद समेत 9 जिलों के SP बदले 

ये भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी में 6 जिलों के DM बदले, मेरठ-कानपुर देहात में भी नए जिलाधिकारी