समरनीति न्यूज, लखनऊ : एक्सटेंशन की तमाम अटकलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी आज 31 अगस्त को सेवानिवृत हो गए। अब मुख्यमंत्री योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
1987 बैच के IAS अधिकारी थे अवस्थी
बताते हैं कि अवनीश अवस्थी के एक्सटेंशन की काफी चर्चा थी, लेकिन इस संबंध में केंद्र को भेजे गए लैटर का शाम तक जवाब नहीं आया है। बताते चलें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 1987 बैच के अधिकारी अवनीश अवस्थी को 31 जुलाई, 2019 को गृहविभाग की जिम्मेदारी मिली थी। उनके पास मौजूदा समय में यूपीडा के सीईओ के साथ-साथ ऊर्जा विभाग की भी जिम्मेदारी थी।
ये भी पढ़ें : UP : ‘ दोनों डिप्टी सीएम ट्विन टावर जैसे, बीजेपी ने झूठ बोलने को रखा’-अखिलेश यादव