समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) की महिला अधिकारी की हत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने महिला अधिकारी के पति, इंस्पेक्टर ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। बताते चलें कि सोमवार रात महिला अधिकारी वर्षा सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। 3 डाक्टरों के पैनल ने देर शाम पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई।
मृतका के पिता का आरोप, पुलिस भी दवाब में
वर्षा के पिता विजय प्रताप सिंह ने अपने दामाद विश्वेंद्र सिंह पुलिस विभाग में तैनात उसके इंस्पेक्टर पिता राजेश सिंह और सास समेत 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। खास बात यह है कि महिला अधिकारी के शव के पोस्टमार्टम में उनके सिर में भी गंभीर चोट मिली है। मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज में 7 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें : UP : बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप
मामले में पुलिस ने देर रात हत्यारोपित पति विश्वेंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया है। वह बनारस के यूपी कालेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। मूलरूप से मऊ जिले के कहिनौर सराय के रहने वाले हैं।
2019 में हुई थी शादी, 2 साल का बेटा भी
बताते हैं कि 2019 में उन्होंने अपनी बेटी वर्षा की शादी विश्वेंद्र सिंह के साथ की थी, जो कि बरेली के सुभाषनगर का निवासी है। उसके पिता राजेश सिंह बिजनौर में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, खून से लिखा मां..
आरोप है कि आरोपी पति दहेज में 7 लाख रुपए की मांग कर रहा था। उधर, मृतका वर्षा के दो साल के बच्चे को उनसे नाना को सौंप दिया गया है। अब वहीं बच्चे का पालन-पोषण करेंगे।
लखनऊ के एसीपी अलीगंज ने कही यह बात
एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने जानकारी दी है कि पीएम रिपोर्ट में वर्षा की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। महिला अधिकारी के पिता ने बताया है कि आरोपी विश्वेंद्र के पिता इंस्पेक्टर हैं और उसके चार चाचा दरोगा भी हैं। वहीं एक पुलिस में दीवान है। इसलिए ये लोग जांच को प्रभावित कर सकते हैं। कहा कि दरोगा चाचा पूरे दिन जानकीपुरम थाने में बैठे रहे हैं। पुलिस उनके दबाव में है।
ये भी पढ़ें : UP MLC Election : बीजेपी ने 36 में 33 सीटें जीतीं, 3 पर निर्दलीय और सपा साफ