समरनीति न्यूज, बांदा : कानपुर देहात के रहने वाले एक युवक ने आज खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव (MR) था। इस समय एक कंपनी के लिए बांदा में रहकर काम कर रहा था। घटना कटरा मोहल्ले की है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना में मृतक के परिजनों की ओर से बांदा में रहने वाली एक युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है।
कानपुर देहात का रहने वाला था युवक
बताया जाता है कि हिमालया कंपनी में एमआर प्रखर मिश्रा (26) पुत्र रामनाथ मिश्र (भोगनीपुर, कानपुर देहात) बांदा के कटरा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। आज सुबह इसी कमरे में उसने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोगों का ध्यान उधर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।
पुलिस प्रारंभिक जांच में मामले को प्रेम प्रसंग के कारण घटना का बता रही है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड नोट में एक युवती का नाम लिखकर उसे अपनी मौत का जिम्मेदार बताया गया है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी कर रही है। बताते हैं कि युवक ने फेसबुक पर रात में अपनी आईडी से “good bye” लिखी एक पोस्ट भी डाली।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : सीओ, इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों पर मुकदमे के आदेश