समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर के बर्रा के मालवीय विहार में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में तीन मजदूर काम कर रहे थे। बताते हैं कि टैंक में उतरने के बाद जहरीली गैस से तीनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
बर्रा के मालवीय नगर में हुई घटना
बताते हैं कि जालौन के कालपी के रहने वाले कुशल गुप्ता कानपुर के बर्रा के मालवीय नगर में मकान बनवा रहे हैं। सीवर लाइन न होने के कारण घर में सेप्टिक टैंक बनवा रहे हैं। ठेकेदार की देखरेख में काम चल रहा है। आज तीन मजदूर नरवल के गांव धमना के रहने वाले अमित कुमार (25), बिधनू कठोगर गांव के अंकित पाल (22) और बिधनू ढरहरा गांव के शिवा तिवारी (25) सेप्टिक टैंक में काम के लिए उतरे।
ये भी पढ़ें : UP : ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था युवक, बिजली ने पटका-हालत गंभीर
तीनों टैंक में शटरिंग हटाने के लिए उतरे थे। बताते हैं कि तीनों मजदूर उतरे ही बेहोश हो गए। उनको बचाने ठेकेदार बाल गोविंद भी नीचे उतरे तो वह भी बेहोश हो गए। वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गुस्साए परिजनों को शांत किया। एसीपी श्री पांडेय ने घटना की पुष्टि की। कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : तबादले की खबर : बरेली के SSP समेत 2 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर