समरनीति न्यूज, बांदा : तीर्थ यात्रा से वापस घर लौट रहे वृद्ध को जहरखुरानों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें बांदा के अतर्रा रेलवे स्टेशन पर उतरा गया। वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। 2 अप्रैल से आज 6 अप्रैल तक वह जिंदगी और मौत से जूझते रहे। आज बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, सूचना पाकर मृतक के परिजन बांदा आ गए हैं। बताते हैं कि इंदौर के तिलक नगर के रहने वाले पवन जैन (70) पुत्र हुकुमचंद्र जैन तीर्थ यात्रा करने घर से निकले थे।
ट्रेन से घर लौटते समय जहरखुरानों का बने शिकार
वहां से ट्रेन से लौट रहे थे। इसी बीच जहरखुरानों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद उनका सामान लेकर गायब हो गए। उधर, अन्य यात्रियों की सूचना पर उन्हें बांदा के अतर्रा स्टेशन पर उतारा गया। वह अर्द्धविक्षिप्त हालत में थे। कुछ लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उन्होंने अपना नाम-पता बता दिया था। उधर, सूचना पर जैन समाज के लोग भी अस्पताल पहुंचे। समाज के एक व्यक्ति ऋषभ ने जानकारी दी है कि उनकी पास से मिली डायरी में पता लिखा है। उसी पर सूचना दी गई है। परिजन भी बांदा आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : बांदा में 500 रुपए के लिए 13 साल के बच्चे का कत्ल, हत्यारोपी ने बेखौफ कबूला जुर्म