समरनीति न्यूज, बांदा : स्वतंत्रता दिवस मौके पर बांदा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आजादी का यह पावन पर्व पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी और गैरसरकारी भवनों में ध्वजारोहण हुआ। अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। वहीं स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। पूरे जिले में कार्यक्रम हुए। मंडलायुक्त कार्यालय में कमिश्नर आरपी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
शहीदों को किया नमन
कलक्ट्रेट में राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग रामकेश निषाद ने ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शहीदों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के आश्रितों का सम्मान भी हुआ। मर्का घाट में नाव पलटने से मृत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख उनके लिए प्रार्थना की गई। पुलिस कार्यालय में एसपी अभिनंदन और डीआईओएस कार्यालय में विनोद कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह अन्य कार्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। स्कूलों में भी ध्वजारोहण हुआ।
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस : सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, कहीं ये बातें..