Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में Health ATM, सदर विधायक ने किया उद्घाटन, मिलेंगे ये फायदे..

Inauguration of Health ATM in Banda, now small check will not have to line up

समरनीति न्यूज, बांदा : अक्सर अस्पतालों में छोटी-छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचों के लिए मरीजों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, लेकिन बांदा जिला अस्पताल में अब ऐसा नहीं होगा। सरकार की पहल पर हेल्थ एटीएम की शुरूआत हुई है। हेल्थ एटीएम का उद्घाटन आज बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया।

जनता को लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम कर रही है, ताकि आम जनमानस को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। सदर विधायक ने कहा कि सरकार की पहल पर बांदा में पांच हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। इनमें बांदा, बबेरू, नरैनी, जसपुरा और अतर्रा शामिल हैं।

Inauguration of Health ATM in Banda, now small check will not have to line up

कई और जगहों पर लगेंगे Health ATM

सदर विधायक ने कहा कि अब मरीजों को प्राइवेट पैथालाजी पर जाकर भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि एटीएम मशीनें सरकारी अस्पतालों में लगाई जा रही हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से छह और हेल्थ एटीएम मशीनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

इन रोगों की हो सकेगी तुरंत ATM जांच

अन्य ब्लाकों में भी यह मशीनें लगेंगी। सीएमएस डा. एसएन मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद रहे।सीएमओ ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास जैसी जांचे चंद ही समय में हो सकेंगी। पैथोलाजी टेस्ट भी हो सकेंगे। इनमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी संभव हो सकेगी।

UP : निकाय अधिसूचना 20 दिसंबर के बाद होगी जारी, फिलहाल हाईकोर्ट की रोक

ये भी पढ़ें : UP News : यूपी में बड़ा हादसा, बस सवार 6 लोगों की मौत  

ये भी पढ़ें : Shocking : दरोगा ने रिश्वत के रुपए निगले, उगलवाने में बिजिलेंस टीम ने