Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

..जब शातिर युवक भरे चौराहे पर चलाने लगा गोलियां, दहशतजदा हुए लोग

समरनीति न्यूज, सीतापुरः थाना रामकोट क्षेत्र के  मधवापुर चौराहे पर एक विवाद के बाद शातिर अपराधी किस्म के युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और आसपास के राहगीर व दुकानदार बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। मामला मधवापुर चौराहे का बताया जा रहा है। वहां शातिर अपराधी विकास मिश्रा पुत्र पुतान मिश्रा निवासी मधवापुर वहां मौजूद लोगों व दुकानदारों को गालियां दे रहा था । इसपर गांव के विजय मिश्रा ने उसे गालियां देने से रोका तो आरोपी उससे भिड़ गया।

 पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को किया गिरफ्तार, जेल 

लोगों का कहना है कि विकास अपने घर गया और तमंचा कारतूस लेकर बाहर आकर चौराहे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। राहगीर व दुकानदार जान बचाने को इधर-उधर छिपने लगे। गोली चलाए जाने के दौरान विजय मिश्रा व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। आरोपी ने  इस दौरान लगभग 8 राउंड फायरिंग की। इससे चौराहे पर दहशत फैल गई। किसी ने रामकोट पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसपर आरोपी ने अपने घर में घुसकर अपने छप्पर में आग लगाने का प्रयास किया। उसकी मंशा ऐसा करके हालात को और बिगाड़ने की थी लेकिन पुलिस ने घर की घेराबंदी कर उसे अवैध तमंचे समेत दबोच लिया। मौके से कारतूस भी बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया है कि आरोपी शातिर अपराधी है और कई मामलों में  जेल जा चुका है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।