Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : ‘हर लोकार्पण पर अटल जी आते हैं याद, मैं सिर्फ उनके नक्शे-कदम पर’-राजनाथ सिंह

Lucknow : Atal ji comes at every launch, remember- Rajnath Singh

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में रहे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में 185 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जब भी किसी योजना का लोकार्पण करते हैं तो उनको अटल जी की याद जरूरी आती है। कहा कि अटल जी ने लखनऊ के विकास के लिए जितना बन सका उतना काम किया। अटल जी को याद करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए उन्होंने शहीद पथ बनवाकर सबसे बड़ा काम किया।

6 फ्लाई ओवर बनवा चुके, 6 और बनवा रहे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह अटल जी के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में हर साल एक लाख गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जाम का संकट भी बढ़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर में 6 फ्लाईओवर बनवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी की ये 4 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने लिस्ट की जारी 

इसके साथ ही 6 और फ्लाईओवर बन रहे हैं। साथ ही 104 किमी का आउटर रिंग रोड का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड का का लोकार्पण दिसंबर में किया जाएगा।

मेरा सपना, लखनऊ से इंग्लैंड जाए फ्लाइट

साथ ही कहा कि उनका सपना है कि लखनऊ से लांस एंजेल्स और लंदन की भी फ्लाइट चले। कहा कि लखनऊ में 5 जी जल्द शुरू हो, इसके भी कोशिशें जारी हैं। कहा कि इंफ्रा क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में नंबर वन वन जाएगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, ऊर्जा और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder : सोनाली के निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार, कई सवाल अनसुलझे..