Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

डेनमार्क की संसद में होगी खतने पर रोक वाली अर्जी पर चर्चा

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः  पुरुषों के खतने पर रोक की मांग वाली एक अर्जी पर अब डेनमार्क की संसद में चर्चा होगी। अर्जी के आयोजकों ने आज कहा कि उन्होंने इसके लिए जरूरी 50 हजार लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा कर लिए हैं। इंटैक्ट डेनमार्क, समूह की लीना नाइहुस ने संवाद समिति रित्जाऊ से कहा कि यह एक छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण कदम है और हम खुश हैं कि अब काम शुरू होगा।

वैसे अर्जी के सफल होने की संभावना कम है क्यों कि किसी मुख्य विपक्षी राजनीतिक दल ने इस अर्जी का समर्थन नहीं किया है। इस अर्जी में संयुक्त राष्ट्र समझौते का भी उल्लेख है। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के लड़कों के खतना करने पर छह साल की सजा की मांग रखी गई है।