Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

डंफर ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, दो घायल, पशु की मौत

एंबुलेंस में लेटा घायल राममिलन।

समरनीति न्यूज, महोबाः ग्राम खन्ना निवासी राम मिलन (40) अपने साथी गांव के ही श्रीपाल (42) के साथ बैलगाड़ी लेकर गांव से निजी काम से पास के गांव जा रहे थे। इसी दौरान सरकारी अस्पताल के पास मोड़ पर पीछे से एक तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बैलगाड़ी में टक्कर मार दी।

इससे एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा मरणासन्न हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। लोगों ने घायलों की संभाला और एंबुलेंस को फोन करके बुलाया।

उधर, डंफर वाला मौके पर मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर भाग निकला। बताया जाता है कि राममिलन और श्रीपाल को भी चोटें आई हैं। दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए मौदहा अस्पताल भिजवाया।