समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप का मामला सामने आया है। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि अब आरोपी उनकी बेटी पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। दरअसल, पूरा मामला बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। वहां एक गांव में रहने वाली महिला ने एसपी अभिनंदन के कार्यालय में शिकायतीपत्र दिया है। शिकायत में महिला ने कहा है कि उनकी नाबालिग नातिन को गांव के ही कुछ लड़के बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे।
पुलिस ने लड़की को किया बरामद, अब आगे की कार्रवाई
अब वही लोग धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहे हैं। महिला ने बताया कि गांव का मुस्लिम युवक उनकी बेटी को बातों में बहला-फुसलाकर ले गया था। वहां उसके साथ गलत काम किया। फिर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि यह पूरा मामला जुलाई महीने का है। मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद किया गया है। विधिक कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि अगर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला जा रहा है, तो धाराएं बढ़ाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बांदा में युवती का नग्न शव मिला, हाथ पर लिखा ‘ओम, राम-राम, अजय’..
ये भी पढ़ें : अमरोहा : अस्पताल से हथकड़ी लेकर भागा पुलिस की गोली से घायल बदमाश