समरनीति न्यूज, बांदा : आज महिला कल्याण विभाग नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में हुए इस कार्यक्रम में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जिलाधिकारी अनुरोग पटेल के साथ नवजात बेटियों का जन्मदिन मनाया। उन्हें गोद में लेकर दुलारा। कहा बेटियां घर की रौनक होती हैं। बेटियां हैं तो घर में खुशियां हैं। इसी तरह बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए आज शैक्षिक सत्र 2022-23 के अंतर्गत जिलास्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को कनवारा में हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा में ट्रेन के आगे कूदी महिला के चीथड़े उड़े, परिजन भी हैरान