समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हमला करके नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। मृतक के परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, पूरा मामला बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें : उन्नाव में अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर महिला कर्मी से छेड़छाड़, अब कार्रवाई का डंडा
वहां के सिकहुला गांव के रहने वाले दर्शन कुशवाहा (65) पूर्व डीडीसी मुन्ना पाल के बोर की रखवाली किया करते थे। सोमवार रात वह वहां सोने के लिए गए थे। इसके बाद लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और परिवार के लोग तलाश में जुटे थे। इसी दौरान गुरुवार को उनका शव गांव के बड़े तालाब में जूट के बोरे में बंद और पत्थर व लोहे के पट्टे से बंधा हुआ पड़ा मिला।
तालाब में दिखे बोरे ने खोला हत्या का राज, अंदर था शव
मृतक के परिवार के लोगों ने बोरे को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक की गर्दन और सीने पर घाव के गहरे निशान थे। मृतक के बेटे मूलचंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के व्यक्ति पर हत्या का शक जाहिर किया है। सीओ सदर आनंद पांडेय का कहना है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बरेली में CM Yogi को गोली चलने की धमकी देने वाले सपा MLA शहजील के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर