Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

गोरखनाथ मंदिर हमला : सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, घायल जवानों से मिले

Gorakhnath temple attack : CM Yogi Adityanath reaches Gorakhpur, meets injured soldiers

समरनीति न्यूज, लखनऊ : गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसने वाले को रोकने के दौरान घायल हुए पीएसी जवानों का हाल जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे। वहां उन्होंने पीएसी के जवानों से मुलाकात की। उनकी तबियत के बारे में पूछा। साथ ही उनकी बहादुरी की सराहना की। बताते चलें कि रविवार शाम एक युवक अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए धारदार हथियार लेकर गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसे दबोचने के दौरान दो पीएसी जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे। दोनों जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर है। उधर, आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जवानों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे सीएम योगी

जवानों का हौंसला बढ़ाने सीएम योगी खुद गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी ने हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को जान की परवाह किए बिना पकड़ने वाले पीएसी जवानों गोपाल गौड़ और अनिल पासवान से मुलाकात की। उनके साहस और पराक्रम की प्रशंसा की। इसके अलावा नागरिक पुलिस के जवान अनुराग राजपूत की भी सराहना की। बताते चलें कि रविवार को हुई इस घटना की सीएम योगी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। अब मामले की जांच का जिम्मा एटीएस को सौंप दिया गया है। बताते चलें की पुलिस उच्चाधिकारियों ने आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की है। उच्चस्तरीय जांच एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे PAC जवानों पर चाकू से हमला, अल्ला-हू-अकबर के लगाए नारे