
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बेटियों के साथ घिनौनी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले जिले में एक 19 साल की बेटी ने युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उससे पहले गैंगरेप किया। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। अब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र का है। एक गांव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो से मुख्य आरोपी युवक उसके साथ काफी समय से मनमानी करता रहा है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, खून से लिखा मां..
बाद में अपने दोस्तों से भी उसके साथ गैंगरेप करवाता रहा है। बाद में जान से मारने की धमकी दी। वीडियो को वायरल कर दिया। हालांकि, बाद में आरोपी ने उसे डिलीट भी कर दिया। चौंकाने वाली यह है कि महिला अपराधों के प्रति सरकार के गंभीर रूख के बावजूद थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी।
एएसपी के आदेश पर रिपोर्ट
बल्कि उसे थाने से टरका दिया। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। पीड़िता का आरोप है कि बीती 5 अप्रैल को वह घर पर अकेली थी। तभी गांव का भूपेंद्र तिवारी ने अन्य लोगों के साथ आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि पीड़िता का शिकायती पत्र मिला है। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। गोली चलाने के मामले में भी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में कार की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, परिवारों में कोहराम
