समरनीति न्यूज, उन्नाव : पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ सपा नेता अन्नू टंडन ने एक समारोह का आयोजन कर पूर्व की भांति सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि गुरू मान है, अभिमान है। जीवन का आधार है। ईश्वर द्वारा मानव को ज्ञान की नैसर्गिक विशेषता को तराशने का नाम गुरू है। इसलिये गुरू का स्थान माता-पिता के समकक्ष ही सामाजिक धारणा में स्थापित है। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का एक भव्य समारोह में सम्मान किया।
जीवन में शिक्षक की महत्ता बताई
दरअसल, बीते कई साल से पूर्व सांसद टंडन प्राइमरी, जूनियर, इंटर तथा स्नातक शिक्षकों के सम्मान समारोह को परंपरा के रूप में मनाती आ रही हैं। आज उन्नाव के एक रिसार्ट में इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि एवं पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि विनीत नारायण रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीपदान कर किया गया।
ये भी पढ़ें : कानपुर में सेवा भारती के निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों को लाभ