समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान का शव बोरवेल में पड़ा मिला है। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग ने बोरवेल में कूदकर आत्महत्या की है। वहीं पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारी बोरवेल से शव निकालने में जुटे हैं।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले रामप्रसाद वर्मा (65) ने गुरुवार को बोरवेल में कूदकर जान दे दी। प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम का कहना है कि मृतक के परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से बीमार थे। इसलिए परेशान रहते थे। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा में 6 शातिर तस्कर लाखों के गांजा व लग्जरी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार, शहर के सिविललाइन और गिरवां, महोखर से जुड़े तार..