Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

ED Raid : लखनऊ में मुख्‍तार अंसारी के 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

ED Raid : Raids on 11 locations of Mukhtar Ansari including Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ सरकार का शिकंजा और कस रहा है। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को मुख्तार के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। एक टीम लखनऊ स्थित डालीबाग तो दूसरी लालकुंआ में स्थित ठिकानों पर पहुंची। ईडी की टीम ने घंटों रुपए के हेरफर के दस्तावेज खंगाले। सूत्रों का कहना है कि कई अहम दस्तावेज पुलिस टीम को मिले हैं।

सीआरपी की सुरक्षा में कार्रवाई

बताते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम लगभग 9 बजे डालीबाग स्थित ग्रैंडियर-6 अपार्टमेंट पहुंची। वहीं दूसरी टीम ने लालकुंआ पर एफआई टावर पहुंचकर छापेमारी की। दोनों जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से सीआरपी के जवान तैनात रहे। इसके अलावा ईडी टीम ने मुख्तार और उसके करीबियों के कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापे लखनऊ के अलावा, गाजीपुर, लखनऊ, दिल्ली और मऊ के अलावा मुहम्मदाबाद में छापेमारी हुई है।

ये भी पढ़ें : तबादले की खबर : यूपी में 4 IAS और 6 PCS के ट्रांसफर