
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुशीनगर में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने और जीत पर मिठाई बांटने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या की जांच डीआईजी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में बेहद गंभीर रुख अपनाया है। साथ ही पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। 21 मार्च को एफआईआर के बाद अबतक मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
तीन दरोगा और दो सिपाही निलंबित
वहीं गोरखपुर रेंज के डीआइजी जे रविंदर गौड़ कुशीनगर में ही रुके हैं। वह खुद मामले की जांच में जुटे हैं। वहीं तीन दरोगा समेत दो सिपाहियों को निलंबित किया जा चुका है। कुशीनगर के एसपी सचिंद्र पटेल भी जांच में जुटे हैं। मामले में रामकोला के थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह को हटाकर लाइन में भेज दिया गया है। मामला कुशीनगर के कठघरही गांव का है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार के लोगों को सुरक्षा दी जाएगी। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।
20 मार्च को हुआ था बाबर पर हमला
बताते चलें कि कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव कठघरही में बाबर अली (20) की बीती 20 मार्च को उनके पट्टीदारों ने लाठियों व लोहे की राड से हमला करके मरणासन्न कर दिया था। हमलावरों ने बाबर पर भाजपा का प्रचार करने के साथ ही जीत पर मिठाई बांटने पर हमला किया था। इतना ही नहीं पिटाई के बाद हमलावरों ने बाबर को छत से नीचे फेंक दिया था। गंभीर हालत में बाबर को लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार-02 : यूपी के किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग, पढ़िए पूरी सूची