समरनीति न्यूज, बांदा : फतेहपुर से आज डिप्टी सीएम बांदा के तिंदवारी कस्बे पहुंचे। तिंदवारी के सब्जीमंडी मैदान में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने भाजपा को जिताने की अपील की। इस मौके पर अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। मंच पर भाजपा प्रत्याशी के अलावा बांदा और हमीरपुर के सांसद व जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे। इसके बाद डिप्टी सीएम शर्मा वहां से कमासिन रवाना हो गए। कमासिन में भी उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा की बुरी तरह से हार होने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही प्रदेश को विकास की राह पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिताकर मोदी जी और योगी जी को विजयी बनाएं।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, तलाश में जुटी पुलिस