Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में युवा उत्सव : कथक में प्रिया और सितार में उदय अव्वल

Cultural Program : Priya in Kathak and Pawan in Harmonium playing first place

 

समरनीति न्यूज, बांदा : युवा कल्याण विभाग की ओर से आज बांदा में जिलास्तरीय युवा उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई मेधावियों ने हुनर दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में कथक में प्रिया और हारमोनियम वादन में पवन ने पहला स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

Cultural Program : Priya in Kathak and Pawan in Harmonium playing first place

 

कार्यक्रम का आयोजन आदर्श बजरंग इंटर कालेज में हुआ। शास्त्रीय गायन में अशरफ प्रथम, अखिलेश दूसरे नंबर पर रहे। पखावज वादन में उदय प्रकाश प्रथम, पलक तिवारी द्वितीय और तबदला वादन में उदय प्रकाश प्रथम, प्रकाश तिवारी दूसरे स्थान पर रहे।

Cultural Program : Priya in Kathak and Pawan in Harmonium playing first place

सितार वादन में उदय पहले नंबर पर रहे। बैंजो में पवन और प्रवीण ने बाजी मारी। हारमोनियम में पवन प्रथम, प्रवीण दूसरे नंबर पर रहे। वहीं कथक नृत्य में प्रिया दुबे प्रथम, अनुपमा त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहीं। निर्णायकों में धनंजय सिंह, सूची श्रीवास्तव और किरन सेठी शामिल रहीं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा, रवींद्र कुमार पटेरिया, सतीश कुमार, आदित्य कुमार पटेल, अर्चना सिंह आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : Banda News : बांदा में दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत-3 गंभीर