समरनीति न्यूज, कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में रहे। उन्होंने कानपुर को 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शहर के बीएसएसडी कालेज के मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कानपुर एक समय में मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता था। अपने उद्योगों को लेकर कानपुर की अलग ही पहचान थी। सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब कानपुर देशबर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराता था। आज ऐसा नहीं है। कहा कि तीन इंजन की सरकार डबल स्पीड से यहां के विकास को प्रयासरत है।
सीएम योगी बोले, कानपुर की छवि बदलने का प्रयास
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 70-80 के दशक में कानपुर देश के पांच महानगरों में गिना जाता था। आज कुछ लोगों की वजह से कानपुर अराजकता और अव्यवस्था का शिकार हो गया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हम सभी कानपुर की छवि बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : UP Byelection Result : मैनपुरी में डिंपल यादव की रिकार्ड वोटों से जीत, रामपुर में ढहा आजम का किला, खतौली में SP-RLD की जीत
सीएम योगी ने कहा कि नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी के जरिए कानपुर की छवि को बदला जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों की नकेल कसी जा रही है। कहा कि आज कोई अपराधी इस चौराहे पर अपराध करता है तो अगले चौराहे पर वह ढेर हो जाएगा।
सांसद भोले ने कहा, कोविड में भी कोई भूखा नहीं रहा
कहा कि कोई भी समाज विरोध अराजकतत्व गलत करने की सोच भी नहीं सकता। इस मौके पर कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज में 300 करोड़ के विकास कार्य कराए हैं। कहा कि सीएम योगी की बदौलत कोविड के बावजूद उत्तर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया है। ऐसा सिर्फ मोदी और योगी के कारण ही संभव हुआ है। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि सीएम ने प्रदेश को भय रहित वातावरण दिया है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में कानपुर पूरे प्रदेश में बदल रहा है। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें : UP Byelection Result : मैनपुरी में डिंपल यादव की रिकार्ड वोटों से जीत, रामपुर में ढहा आजम का किला, खतौली में SP-RLD की जीत