
समरनीति न्यूज, चित्रकूट : जिले से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है। कर्वी कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना का कारण शराबी पति को शराब पीने का विरोध करना बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि कर्वी थाना क्षेत्र की सीतापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम बरमपुर का रहने वाला देवकुमार पटेल उर्फ दद्दू राज मिस्त्री है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वह ज्यादातर कमाई शराब पीने में उड़ा देता है। बताते हैं कि बीती रात उसने अपनी 29 साल की पत्नी फूलकुमारी को शराब पीने से रोकने पर बुरी तरह से पीटा। लोगों का कहना है कि पीटते-पीटते पत्नी को मरणासन्न कर दिया। पड़ोसियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका फूलकुमारी का मायका बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के मडैयन गांव में हैं। उधर, पति देवकुमार फरार हो गया है। मायके वाले दामाद के खिलाफ मुकदमा लिखा रहे हैं। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा है।
ये भी पढ़ें : कानपुर : निर्दयी बहू-105 साल की वृद्ध सास को पीटा, पड़ोसी ने बनाया वीडियो, पुलिस ने जेल भेजा