समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में महाराणा प्रताप चौराहे के सुंदरीकरण कार्य जारी है। इसी क्रम में चौराहे का चौड़ीकरण भी हो रहा है। बीती शाम चौड़ीकरण के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भी बुल्डोजर चलाया गया। कार्यालय भवन को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि, यह सपा का पुराना कार्यालय था। नया कार्यालय बिजलीखेड़ा में है। पुराने कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में बुल्डोजर चलाया गया। बताते चलें कि महाराणा प्रताप चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में इस चौराहे के आसपास के अतिक्रमण को ढाया गया है।
ये भी पढ़ें : प्यार का खौफनाक अंत : बांदा में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, यह वजह..