Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बृजबिहारी अध्यक्ष और धीरेंद्र बने महामंत्री

Brijbihari president and Dhirendra became union general minister in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला मलेरिया कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ व यूपी लैब टेक्नीशियन संघ/उप संघ का द्विवार्षिक चुनाव आज संपन्न हुआ। इसमें बृजबिहारी को अध्यक्ष और जिला मंत्री पद पर धीरेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष यूपी मेडिकल एवं पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन की मौजूदगी में संघ का निर्वाचन कार्यक्रम हुआ। पूरा चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विवाद ढंग से हुआ।

यूपी लैब टेक्नीशियन संघ/उप संघ का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

धर्मेंद्रपाल गुप्ता संरक्षक, भूपेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष, ज्ञाननिधि तिवारी कोषाध्यक्ष, विभव दिनकर संगठन मंत्री, शशांक संयुक्त मंत्री, विवेक शंकर प्रचार मंत्री और शारदा प्रसाद सिंह को संप्रेक्षक निर्वाचित हुए।

कहा गया है कि जिले में कार्यरत प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ की विभागीय सेवा संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास जारी रहेंगे। समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : होली पर बांदा में अवैध शराब बिक्री तेज, आबकारी और माफियाओं की साठगांठ दे रही अनहोनी को दावत