

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज शुक्रवार को एक खास घटनाक्रम हुआ। झांसी से आई 11 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन से सामने से एक रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम उस अधिकारी को अपने साथ ले गई। घटना से विभागों में खलबली मच गई। पूरे विकास भवन में इसी को लेकर चर्चाएं होती रहीं। दरअसल, झांसी की इस एंटीकरप्शन टीम ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। झांसी की टीम बीओ को अपने साथ ले गई है। एंटी करप्शन टीम का कहना है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस तरह टीम ने दबोचा
बताते हैं एंटीकरप्शन टीम ने जिस क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा को रिश्वत लेते पकड़ा है। वह तिंदवारी ब्लाक में तैनात हैं और साथ में बिसंडा ब्लाक का भी चार्ज उनके पास है। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम विकास भवन के सामने चाय की दुकान पर युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा चाय पीने पहुंचे। इसी दौरान झांसी से निरीक्षक अंबरीश यादव की अगुवाई में एंटी करप्शन टीम वहां पहुंची।
ये भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder : सोनाली के निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार, कई सवाल अनसुलझे..
टीम ने उनकी जेब से रंगे हाथों 7 हजार रुपए रिश्वत के बरामद किए। इसके बाद उसे टीम अपने साथ ले गई। टीम के लोगों ने बताया है कि कमासिन ब्लाक में तैनात पीआरडी जवान भैरमदीन कुशवाहा से बीओ ने यह रिश्तव सत्यापन के नाम पर ली थी। भैरमदीन ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी। इसी के बाद बीओ को रंगे हाथ पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें : UP : ASP संजय यादव सस्पेंड, सीतापुर में थे तैनात
