Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में सिपाही ने की सुसाइड, रस्सी के सहारे झूलता मिला शव

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में पुलिस महकमे में उस समय खलबली मच गई जब एक सिपाही का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। अधिकारियों का कहना है कि सिपाही ने सुसाइड की है। हालांकि, अबतक किसी सुसाइड नोट के मिलने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सिपाही राघवेंद्र पारिवारिक कारणों से सिपाही गुमशुम रहते थे। उन्हीं कारणों से फांसी लगाई है। सुसाइड से पहले फोन को ब्लाक मोड पर कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचे

बताया जाता है कि कमासिन में स्थानीय थाने में तैनात सिपाही राघवेंद्र का शव आज आवास की बाहरी दीवार पर रस्सी के सहारे लटकता मिला। माना जा रहा है कि सिपाही ने सुसाइड कर ली है।

झांसी का रहने वाला था मृतक सिपाही

वह झांसी के रहने वाले थे। उनकी बीते माह जून में बांदा जिले में तैनाती हुई थी। उन्होंने दो दिन पहले ही थाने के पास किराए पर कमरा लिया था। वह झांसी के पुल गहना के रहने वाले थे। वह अविवाहित थे। एसपी अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पारिवारिक कारण की बात सामने आ रही है। फारेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें : जिपं उप चुनाव : बांदा में एक पूर्व DIG ने बदले सभी चुनावी समीकरण, जसपुरा वार्ड 12 में पत्नी प्रत्याशी