Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में सड़क हादसे, पूर्व सूबेदार समेत दो की मौत

Breaking News : Bike rider dies in car collision in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पूर्व सूबेदार भी शामिल हैं। एक अन्य हादसे में बिजली पावर हाउस में एसएसओ के पद पर तैनात युवक की मौत हो गई। यह हादसा बाइक में ट्रक की टक्कर से हुआ। जानकारी के अनुसार पहला हादसा बदौसा थाना क्षेत्र में हुआ। वहां के महुराई गांव के मजरा दुबरिया के रहने वाले फूलचंद्र पुत्र काशी प्रसाद पटेल बदौसा से खाना खाने के बाद वापस महुराई लौट रहे थे।

दूसरी बाइक की टक्कर से घायल होकर तोड़ा दम

रास्ते में महुराई मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उनको टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल फूलचंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे संतरशरण का कहना है कि मृतक फौज में सूबेदार रह चुके थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह तुर्रा स्थित 132 केवी पावर हाउस में काम करने लगे थे।

रिश्तेदारी से लौटते समय हुए हादसे का शिकार

एक अन्य हादसे में अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरहा गांव के रहने वाले अखिलेश (35) पुत्र मोतीलाल दीक्षित अपने साथी रामबिहारी (28) संग ननिहाल बदौरा छतरपुर से बाइक में घर लौट रहे थे। इसी दौरान भूरागढ़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। अखिलेश की मौत हो गई। वहीं रामबिहारी गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार हसीम (45) निवासी हरदोनी मटौंध, खलीकुन निशा (35) पत्नी सलीम, रुकसाना बानो (22) भी घायल हो गईं। पत्नी हसन गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : बांदा में किसान ने बोरवेल में कूदकर दी जान, पुलिस शव निकलवाने में जुटी

ये भी पढ़ें : UP : एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप, पुलिस ने ऐसे पकड़े तीनों आरोपी..