समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज सोमवार दोपहर को हुए भीषण हादसे में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। इससे कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में बैठी 12 साल की लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में कुल 4 लोग सवार थे। मरने वालों में दो महिलाएं और एक कार ड्राइवर शामिल है। कार ड्राइवर की पहचान छतरपुर के रहने वाले राकेश सिंह (45) के रूप में हुई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। हादसा बांदा-अतर्रा मार्ग पर हुआ। दोनों महिलाओं की उम्र लगभग क्रमश: 45 और 35 वर्ष बताई जा रही है। इसकी जानकारी सीओ सिटी राकेश सिंह ने दी। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें : बांदा में युवती को बेहोश कर दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों के आने पर भागा आरोपी दुकानदार