समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, आशंका है कि युवक की हत्या करके शव को वहां फेंका गया है। शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही पहचान कराकर छानबीन की जाएगी। क्षेत्र में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें : बांदा : 25 को मायके से लौटी नवविवाहिता का 15 दिन बाद लटकता मिला शव, पति-ससुर समेत 5 पर मुकदमा