समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बाइकों की टक्कर में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। बताया जाता है कि चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के रहने वाले ब्रजमोहन (35) पीआरडी जवान थे। वह बुधवार रात बाइक लेकर चिल्ला थाने ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इससे दोनों ब्रजमोहन समेत दूसरे बाइक का चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनको अस्पताल पहुंचाया।
चिल्ला और भूरागढ़ के पास हुए हादसे
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई रामकरन ने बताया है कि ब्रजमोहन दो भाइयों में बड़े थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। ड्यूटी पर जाते समय हादसे में उनकी मौत हो गई है। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी के रहने वाले राजेश कुमार (45) आज शाम शाम बाइक से मटौंध की ओर जा रहे थे। भूरागढ़ के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : UP : मां और 16 साल की बेटी ने एक साथ लगाया मौत को गले, वजह चौंकाने वाली