
समरनीति न्यूज, बांदा : काम निपटाकर घर जा रहे युवक को दो बाइक सवार बहला-फुसलाकर साथ ले गए। बाद में जीआईसी स्कूल के पास उसकी जेब में रखे 50 हजार निकाल लिए। फिर वहां से फरार हो गए। युवक को जब हकीकत पता चली तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस चौकी पहुंचकर दी। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, तलाश में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि शहर के बलखंडीनाका मुहल्ले के रहने वाले जगदीश शुक्ला पुत्र रामधनी शुक्ला शुक्रवार दोपहर कचहरी से काम निपटाने के बाद घर जा रहे थे। उनका कहना है कि रास्ते में कचहरी के पास बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके पास पहुंचे। दोनों ने कहा कि उनके मामा की तबीयत खराब है, जल्दी चलो।
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी
दोनों युवक जगदीश को बाइक पर बैठाकर जीआईसी स्कूल के पास ले गए। वहां उसे बाइक से उतार दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि उसने जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब थे। पीड़ित ने घटना को लेकर सिविल लाइन चौकी पुलिस को तहरीर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
