Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर भाई-बहन की मौत, परिवार में कोहराम

There is no tavern here, there is matching of hearts of parties mineral market, Banda Bundelkhand, Uttar Pradesh

समरनीति न्यूज, बांदा : आज मंगलवार को बांदा में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि हादसा उस समय हुआ जब भाई-बहन बांदा के प्लेटफार्म नंबर-2 पर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गिरने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहन को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया।

भोपाल के रहने वाले थे भाई

कानपुर ले जाते समय उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी जीआरपी एसओ अंजना सिंह ने दी। घटना सोमवार देर शाम की है।

breaking-brother-and-sister-die-after-falling-from-train-at-banda-station
फाइल फोटो।

बताया जाता है कि भोपाल के रहने वाले शिवराम मालवीय (55) की बहन उमा देवी की शादी बांदा के अतर्रा कस्बे में हुई थी। दो महीने पहले उमा के पति का निधन हो गया था। कल बहन को मायके ले जाने के लिए भाई शिवराम अतर्रा पहुंचे थे। बहन को साथ लेकर जा रहे थे। इसके लिए बांदा स्टेशन से उन्होंने अंबेडकरनगर एक्सप्रेस पकड़ने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें : बांदा में भाजपा नेता के भाई की ट्रेन से कटकर मौत, एक अन्य युवक गंभीर  

प्लेटफार्म नंबर 2 पर उन्होंने ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों ट्रेन से नीचे आ गिरे। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने शिवराम को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं उमा देवी को चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाने से पहले ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अंबेडकर नगर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गए। शिवराम की मौके पर मौत। बहन ने कानपुर रेफर होने के बाद दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों से कहा, शादी न कराने पर की वारदात