Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में चौकीदार की हत्या-लूट का प्रयास, शव को बोरों के नीचे दबाया

Breaking : Attempt to rob the watchman in Banda, dead body buried under sacks

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के बिसंडा थाने के पास एक चौकीदार की लूट में असफल रहने पर हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने चौकीदार की हत्या के बाद उसके शव को बोरों के नीचे दबा दिया है। बदमाशों ने चौकीदार की बेरहमी से सब्बल से हमला करके हत्या की। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं थाना पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी पहुंचे हैं। पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जाता है कि बिसंडा थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जवाहरनगर में श्यामजी-रामजी कर्मकार नाम से दो भाइयों की गल्ले की दुकान है। बीती रात श्यामजी गहबर थोक मोहल्ले के रहने वाले 70 साल के चौकीदार नन्हें को दुकान में छोड़कर घर चले गए।

ये भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder : सोनाली के निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार, कई सवाल अनसुलझे..

देर रात बदमाश दीवार कूदकर भीतर घुसे और लूटपाट का विरोध करने पर चौकीदार की सब्बल से हमला करके हत्या कर दी। इसके बाद शव को वहां रखे गल्ले के बोरों के नीचे दबा दिया। आज सुबह जब दुकानदार वहां पहुंचा तो चौकीदार दिखाई नहीं दिया। काफी तलाश पर भी कुछ पता नहीं चला। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। एसपी ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। मौके पर फारेंसिक टीम और डाग स्कवायड बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें : UP : ASP संजय यादव सस्पेंड, सीतापुर में थे तैनात