Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Bollywood : अभिनेत्री रंभा की कार का एक्सीडेंट, बेटी अस्पताल में..

Bollywood : Actress Rambha's accident, daughter hospitalized

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : बालीवुड की फेमस एक्ट्रेस की कार आज हादसे का शिकार हो गईं। अभिनेत्री रंभा के साथ कनाडा में आज यह घटना हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने ही ट्वीट करते हुए दी है। कार में हादसे के समय उनकी बेटी साशा और बच्चों की देखभाल करने वाली महिला भी सवार थीं। हालांकि, किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। अभिनेत्री रंभा की बेटी साशा जरूर अस्पताल में भर्ती है।

हिंदी-अंग्रेजी और मलयालम फिल्मों में कर चुकीं अभिनय

बताते चलें कि अभिनेत्री रंभा ने घर वाली-बाहर वाली और क्यों कि मैं झूठ नहीं बोलता, जैसी फिल्मों में दमदारी से काम किया था। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ रंभा ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी अभिनय किया है। कुछ समय भोजपुरी फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया था। आज हादसे की फोटोज को ट्वीटर पर शेयर करते हुए अभिनेत्री रंभा ने लोगों से अपील की है कि इस संकट के समय लोग उनके लिए दुआएं करें।

ये भी पढ़ें : 80-90 के दशक में बालीवुड के मशहूर विलेन रहे महेश आनंद की सड़ी-गली हालत में मिली लाश 

ये भी पढ़ें : शोले के ‘सांभा’ मैक मोहन की बेटियां बालीवुड में नाम कमाने को बेताब, करेंगी यह बड़ा काम..