समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में लव मैरिज करने वाली एक लड़की का शव भूसे के ढेर में दबा मिलने से सनसनी फैल गई है। बताते हैं कि करीब 5 महीने पहले युवती ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद उसका शव भूसे के ढेर में दबा मिला। उसकी गर्दन कटी हुई है। इससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब भूसे के ढेर से दुर्गंध आने लगी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस युवक के साथ युवती घर से शादी करने गई थी, वह भी लगभग 3 दिनों से लापता है। ऐसे में पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। उधर, युवती के पिता ने चित्रकूट के एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पिता ने बताईं ये बातें
बताया जाता है कि गिरवां थाने के ऐला गांव की रहने वाली छित्ती के घर भूसे के ढेर से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत की। इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा गया। पिता को भूसे के ढेर में बेटी सरोज (17) का शव मिला। पिता ने बताया कि करीब 5 महीने पहले वह घर से प्रेमी के साथ चली गई थी। उसने चित्रकूट के मानिकपुर के खिचरी गांव के रहने वाले कल्लू से कोर्ट मैरिज की थी।
थाना पुलिस ने कहा
फिर 17 अप्रैल को वह बेटी को वापस घर ले आए थे। फिर युवक भी अपने घर पहुंच गया था। अब वह भी 3 दिन से लापता है। घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाए हैं। कुछ लोग इसे आनर किलिंग बता रहे हैं तो कुछ पूर्व प्रेमी द्वारा की गई हत्या समझ रहे हैं। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। गिरवां इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : बांदा में जिपं सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में पति समेत 4 पर हत्या का मुकदमा