Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बुंदेली यंग वारियर्स ने गरीबों को किया कंबल वितरण

Blanket distribution to poor in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेली यंग वारियर्स ने शीतलहर के बीच गरीब निराश्रितों को कंबल वितरित किए। रेलवे स्टेशन, बस स्टाप और संकट मोचन समेत सार्वजनिक स्थानों पर यह कार्य किया गया। कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को कंबल मिले तो उनके चेहरे पर मुस्कराहट नजर आई। बुंदेली यंग वारियर्स संरक्षक जयराम सिंह ने कहा कि युवाओं की पहल सराहनीय है। अध्यक्ष ब्रम्हदत्त सिंह ने भी प्रशंसा की। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ अवस्थी, सचिव अनुराग शुक्ल, जय सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, ब्रम्हदत्त सिंह, रमानाथ अवस्थी, अनुराग शुक्ल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर खिले गरीबों के चेहरे