समरनीति न्यूज, बांदा : बीजेपी के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर आज बांदा में रोड शो करेंगे। वह बीजेपी के सदर प्रत्याशी विधायक प्रकाश द्विवेदी के लिए वोट मागेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ठाकुर 11 बजे बांदा के जीआईसी मैदान से रोड शो शुरू करेंगे। इसके बाद महाराणा प्रताप चौक, जरैली कोठी, जेल रोड, क्योटरा चौराहा, किरन कालेज चौराहा और कटरा पहुंचेंगे। वहां से झंडा चौराहा, कोतवाली रोड, महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा, गूलरनाका, बाबू लाल चौराहा, खूंटी चौराहा होते हुए गणेश भवन पर पहुंचेंगे। वहां रोड शो समाप्त हो जाएगा। बताते चलें कि बांदा में चौथे चरण में चुनाव होना है। इसके लिए आज शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : बांदा में मालगाड़ी पर चढ़ा युवक, बिजली करंट से धू-धूकर जला