Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बीजेपी सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी और पूर्व जिपं अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क

BJP Sadar candidate and former zip president did public relations in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बीजेपी के सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी और उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी लगातार क्षेत्र में जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं। दोनों ने अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए वोट मांगे। सदर विधानसभा 235 के लिए सदर प्रत्याशी ने कचहरी में वकीलों से जनसंपर्क किया।

महिला टोली भी जनसंर्पक को निकलीं

उनसे बीजेपी को जिताने की अपील की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सरिता द्विवेदी ने अपनी नारी शक्ति महिलाओं के साथ टोली बनाकर तिंदवारी रोड स्थित क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन किया।

BJP Sadar candidate and former zip president did public relations in Banda
बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर दीप्ती द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, सुनीता विष्वकर्मा, पार्वती गुप्ता, अन्नू सिंह, वंदना त्रिपाठी, अर्चना शुक्ला आदि मौजूद रहीं। इसके अलावा उन्होंने सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, आवास विकास में भी महिलाओं के साथ संपर्क करते हुए बीजेपी को जिताने की अपील की।

ये भी पढ़ें : बांदा में स्वतंत्र देव सिंह बोले, सपा-बसपा सरकारों में गुंडों की हुई ताजपोशी