समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा सदर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज भी अपना जनसंपर्क जारी रखा। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से संपर्क किया। उधर, बांदा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सरिता द्विवेदी भी प्रचार को उतरीं। उन्होंने अपने सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री द्विवेदी के लिए वोट मांगे।
कई गांवों का दौरा किया और लोगों से अपील की, कि उनके पति को जीताकर भाजपा को मजबूत करें। अपने समर्थकों के साथ बांदा शहर के मोहल्ला क्योटरा, मुक्तिधाम, शंभूनगर, जेलरोड तथा स्वराज कालोनी में डोर टू डोर कैंपेन किया। 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए लोगों से अपील की।
ये भी पढ़ें : Night Curfew : यूपी में नाइट कर्फ्यू का समय अब बदला, पढ़िए पूरी खबर
लोगों से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता करते हुए एक भ्रष्टाचार मुक्त, भयमुक्त, बिना पक्षपात, भेदभाव रहित और प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाली भाजपा को जिताएं। जनसंपर्क अभियान में पूर्व जिपं अध्यक्ष जगराम सिंह, रजत सेठ, अनिरुद्ध त्रिपाठी दद्दा, पुष्कर द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में दो सगे भाइयों की हादसे में मौत से कोहराम, एक दिन पहले की बहन की शादी..