
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में हुए एक हादसे में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरेह के पास हुआ। वहां बिसंडी गांव का बुल्लू यादव का बेटा राजू (28) घर से दूध बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। बताते हैं कि कुछ दूर तक युवक और उसकी बाइक ट्रक में फंसी घिसटती चली गई। गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगा दिया। बाद में कोतवाली निरीक्षक बृजेश यादव ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी अंकिता गुप्ता ने झांसी में किया नाम रोशन
